Hindi, asked by vanshanand2848, 1 year ago

Kash mein ud sakta par anuched

Answers

Answered by abhishek131994
3
agar mere pankh hote in hindi-दोस्तों कैसे हैं आप सभी, दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल काश मेरे पंख होते आप सभी के लिए बहुत ही मजेदार आर्टिकल है जब भी हम फ्री होते हैं तो हम कुछ ना कुछ करते रहते हैं हमारी कल्पना हमें कुछ भी सोचने देती है लेकिन जब हम असलियत की दुनिया में आते हैं तो उस माहौल को अपने से दूर जाता हुआ देखते हैं. हमारा आज का आर्टिकल भी एक कल्पना ही है ये एक सपने जैसा है तो चलिए पढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल को



Hindi essay on kash mere pankh hote
Hindi essay on kash mere pankh hote
हर किसी इंसान की तरह मेरी भी एक सोच है कि काश मेरे पंख होते तो मैं आसमान में पक्षियों की तरह उड़ पाता और आसमान की सैर कर रहा होता यदि मेरे पंख होते तो मैं किसी की पकड़ में नहीं आता और मैं तेजी से कहीं-कहीं उड़ जाता.अक्सर हम इंसानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वाहनों की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर मेरे पंख होते तो मुझे किसी भी वाहन की जरूरत ना होती क्योंकि मेरे पंख ही मुझे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते मेरे पंख होते तो कितना अच्छा होता.

हम सभी को जब भी अपने किसी नजदीकी रिश्तेदार या किसी दोस्त की याद आती है तो हम उससे फोन पर बातचीत करते हैं और इससे हमारा मनोरंजन भी होता है लेकिन मेरे पंख होते तो मुझे फोन पर बात करने की जरूरत नहीं पड़ती मैं पक्षियों की तरह आसमान में उड़ता हुआ उस जगह पर पहुंचकर अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बातचीत करता तो मुझे बेहद खुशी होती मैं पक्षियों की तरह,एक पतंग की तरह आसमान की सैर कर रहा होता काश मेरे पंख होते.
Similar questions