Hindi, asked by cc9364778, 9 months ago

कश्मीरी सेब कहानी का आशय अपने शब्दों में लिखिए​

Answers

Answered by akashdubeypandey
3

कश्मीरी सेब कहानी मुंशी प्रेमचंद की लिखी गई है।

इसमें वह कहते हैं कि आज के बहुत बुराइयां हैं और लोग अपने स्वार्थ के लिए लोग दूसरे लोगों को ठगने में कोई चूक नहीं करते हैं। इसमें मुंशी प्रेमचंद कहते हैं। कि वह जब बाजार से कश्मीरी सेब लाएतो वह चार जो खरीदे थे उस चारों के चारों खराब निकले। इसमें मुंशी प्रेमचंद कहते हैं। की ठगी जो हुई है उसमें दुकानदार की तो गलती है ही, पर इसमें गलती और अचूक उनकी और ग्राहक की भी है। अगर ग्राहक सावधान रहें तो कोई भी दुकानदार है उसे नहीं थक सकता। इस कहानी के द्वारा मुंशी प्रेमचंद बताना चाहते हैं कि हमें हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए। और किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए।

Explanation:

आपका आपका बहुत धन्यवाद आपने हमें इतनी सुंदर कहानी पढ़ने का और बताने का अवसर मिला। अगर आप हमसे वह सवाल नहीं पूछते तो मैं शायद यह कविता ने कभी नहीं पड़ता।

Similar questions