Hindi, asked by gouthamswa5759, 1 year ago

कटुक निवौरी और कनक कटोरी के द्वारा किस ओर संकेत किया गया है


Anonymous: ___k off

Answers

Answered by bhatiamona
38

कटुक निवौरी और कनक कटोरी के द्वारा किस ओर संकेत किया गया है

यह पंक्तियाँ पंछी उन्मुक्त गगन के कविता से लिया गया है| यह कविता श्री शिव मंगल सिंह सुमन द्वारा लिखी गई है| पंछी उन्मुक्त गगन के कविता में पंछियों  के माध्यम से  स्वतंत्रता के महत्व का वर्णन किया है।

कटुक निवौरी और कनक कटोरी के द्वारा पंछी इस और संकेत कर रहे है कि सोने की कटोरी में रखी हुई मैदा से अच्छी हमें नीम की कड़वी निबोरी अच्छी लगती है | हमें यह सब कुछ  नहीं चाहिए हमें बस अपनी आज़ादी चाहिए हम अपनी आज़ादी से खुद खाना खोज कर खाना चाहते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/18106267

आशय स्पष्ट कीजिए-

नीड न दो, चाहे टहनी का

आश्रय छिन्न भिन्न कर डालो ,

लेकिन पंख दिए हैं तो

आकुल उड़ान में विघ्न न डालो

Answered by ad2573687
24

Answer:

धन्यवाद

Explanation:

apka प्रश्न बहुत अच्छा था

Attachments:
Similar questions