Kate hue vricha ko aatmkhata in hindi
Answers
Answered by
0
पर्यावास दो शब्दों से मिलकर बना है परि अर्थात आस-पास या चारों ओर तथा वास अर्थात रहने योग्य. अर्थात पर्यावास का अर्थ है ऐसा क्षेत्र या स्थान जहाँ पर कोई जीव-जंतु या पादप प्रजाति निवास करता है. आप ये भी कह सकते हैं की यह एक ऐसा प्राकृतिक या भौतिक पर्यावरण है जहाँ पर सजीव प्रजाति निवास करती है और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उस वातावरण से प्रभावित भी होती रहती है. उदाहरण के लिए: उत्तर प्रदेश में स्थित एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान "दुधवा" में साल के वन और यहाँ का वातावरण इस क्षेत्र में पाए जाने वाली हिरणों की ५ प्रजातियों को एक सुखद एवं सुरक्षित पर्यावास प्रदान करते हैं.
क्या आप जानते हैं की एक छोटा सा पौधा या एक बड़ा विशाल वृक्ष कई जीव-जंतुओं एवं अन्य कीट-पतंगों के साथ-साथ सूक्ष्म जीवों को भी निवास करने के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करता है. परन्तु हम सिर्फ यही जानते हैं कि वृक्ष या पेड़-पौधे केवल पक्षियों को ही आश्रय या पर्यावास प्रदान करते हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
क्या आप जानते हैं की एक छोटा सा पौधा या एक बड़ा विशाल वृक्ष कई जीव-जंतुओं एवं अन्य कीट-पतंगों के साथ-साथ सूक्ष्म जीवों को भी निवास करने के लिए पर्याप्त स्थान प्रदान करता है. परन्तु हम सिर्फ यही जानते हैं कि वृक्ष या पेड़-पौधे केवल पक्षियों को ही आश्रय या पर्यावास प्रदान करते हैं, जबकि ऐसा नहीं है.
nikitabajpai199:
yes sure ....i like too
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
English,
7 months ago
Hindi,
1 year ago
English,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago