Hindi, asked by s14706apritam20028, 9 months ago

कठफोड़वा की विशेषताएं​

Answers

Answered by emma3006
1

कठफोड़वा (Woodpecker) भारत के मशहूर पक्षियों में से एक है। एक छोटा, विशिष्ट आकार का, काला-सफ़ेद कठफोड़वा, अपनी बड़ी चोंच के साथ अपने शरीर की तुलना में बड़े आकार के सिर वाला दिखता है। नर तथा मादा, दोनों में ही मुख्यतः काले रंग के होते हैं, जिसमें सफ़ेद कन्धों पर ह्रदय के आकार के काले चकत्ते तथा उड़ने वाले पंखों को छोड़कर चौड़े सफ़ेद स्कैप्युला के आकार के धब्बे पाए जाते हैं।

  1. अपनी लंबी चोच की मदद से कठफोड़वा पेड़ में छुपे कीड़ो को बाहर निकाल लेती है।
  2. अधिकतर आम के पेड़ो पर बने इसके घोंसले बहुत आकर्षक होते है |
  3. कठफोड़वे की चोंच मारने की गति प्रति सैंकड़ 20 बार है ।
  4. इस सुंदर चिड़िया के नर और मादा में थोडा ही फर्क होता है | नर का माथा और चोटी सुर्ख और गर्दन काली , जिसमे आँख के नीचे से डैने तक एक सफेद धारी होती है |
  5. फरवरी से जुलाई के बीच इसके अंडे देने का समय आता है।
Similar questions