Hindi, asked by sreeramkorada8584, 10 months ago

कदम - कदम में कौन सा समास है

Answers

Answered by bhatiamona
2

कदम-कदम में अव्ययी भाव समास है।  

Explanation:

अव्यवी भाव समास की परिभाषा के अनुसार जिस समास में प्रथम पद प्रधान होता है या पूरा पद ही अव्यय होता है। वहाँ अव्ययी भाव समास होता है।

कदम-कदम का सामासिक विग्रह होगा — हर कदम, प्रत्येक कदम, हर कदम पर। यहां पर पहला पद प्रधान है, उसकी पुनरावृत्ति होकर दूसरा पद भी प्रधान हो गया है, जो उसका अवयय है इसके लिए यहां पर अव्ययीभाव समास होगा।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions