Hindi, asked by Harsh3939, 1 year ago

कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहते हैं ?

Answers

Answered by riddhimasingh36
15

heyaaaaa

उत्तर:- कवि आत्मकथा लिखने से इसलिए बचना चाहते है, क्योंकि –

1. आत्मकथा लिखने के लिए अपने मन की दुर्बलताओं, कमियों का उल्लेख करना पड़ता है।

2. अपनी सरलता के कारण उसने कई बार धोखा भी खाया है। वह अपने व्यक्तिगत जीवन को उपहास का कारण नहीं बनाना चाहता।

3. जीवन में बहुत सारी पीडादायक घटनाएँ हुई हैं, उन्हें याद करने से घाव फिर से हरे हो जाएँगे।

4. कवि अपने व्यक्तिगत अनुभवों को दुनिया के समक्ष व्यक्त नहीं करना चाहता।

#please mark as brainliest

Similar questions