कवि बादल को क्या घेरने के लिए कह रहा है
Answers
Answered by
5
कवि बादल को क्या घेरने के लिए कह रहा है
कवि बादल को पूरा आकाश घेरने के लिए कह रहा है।
व्याख्या :
‘उत्साह’ कविता में कवि निराला बादलों से कहते हैं कि आकाश जो धरती का संरक्षक है, उसे बादल पूरी तरह घेर लें ताकि आकाश में फैली तपन, गर्मी और लू को बादल हटा दें और फिर धरती पर छाया कर दें। इससे धरती को प्राणियों को थोड़ी राहत मिलेगी। उसके पश्चात बादल वर्षा जल्द से जल्द वर्षा करके धरती के तप्त प्राणियों को शीतलता से भर दे। इसीलिए कवि बादलों का आह्वान करते हुए उनसे पूरा आकाश घेरने के लिए कह रहा है।
Answered by
0
⭐✨✨✨✨✨✨✨⭐⭐⭐⭐⭐⭐
Explanation:
if you agree rate 5⭐⭐⭐⭐⭐
Attachments:
Similar questions