Computer Science, asked by ajaydewan93522, 2 months ago

कवि को बच्चों का काम पर जाना हादसे जैसा क्यों लगता है​

Answers

Answered by eviln7
5

Explanation:

बच्चों का काम पर जाना धरती के एक बड़े हादसे के समान इसलिए है क्योंकि इतनी छोटी उम्र में बच्चों को काम पर जाना उचित नहीं है यह उमर उनकी पढ़ाई करने की होती है और काम पर जाने से उनकी पढ़ाई में रुकावट आ जाएगी। यदि वे अभी से काम पर जाने लगेंगे तो वह स्कूल नहीं जा सकेंगे खेलकूद नहीं सकेंगे। वे अनपढ़ रह जाएंगे और जीवन में सही मार्ग प्राप्त नहीं कर सकेंगे। बचपन में ही बिगड़े हुए लोगों की संगत पाकर बच्चे बिगड़ जाते हैं ।उनकी बुद्धि का विकास ठीक प्रकार से नहीं हो सकेगा और वे पैसा कमाने के लालच में गलत रास्ते में चल पड़ेंगे।

please make me brainlylist...XD

Answered by Braɪnlyємρєяσя
12

 \impliesबच्चों का काम पर जाना एक बड़े हादसे के समान इसलिए है क्योंकि खेलने-कूदने और पढ़ने-लिखने की उम्र में काम करने से बालश्रमिकों का भविष्य नष्ट हो जाता है। इससे एक ओर जहाँ शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है, वहीं उनका मानसिक विकास भी यथोचित ढंग से नहीं हो पाता है। ऐसे बच्चे जीवनभर के लिए अकुशल श्रमिक बनकर रह जाते हैं। इससे उनके द्वारा समाज और देश के विकास में उनके द्वारा जो योगदान दिया जाना था वह नहीं मिलता है जिससे प्रगति की दर मंद पड़ती जाती है।

Similar questions