Hindi, asked by Vinaytheartist2005, 10 months ago

कवि को परमात्मा से क्या-क्या अपेक्षा नहीं है आत्माराम कविता के आधार पर बताइए class 10th

Answers

Answered by rohitkumawat1627
6

Answer:

आत्माराम कवि के अनुसार उनका यह मानना था कि सिर्फ अंधभक्ति ही करना जरूरी नहीं है

Explanation:

असली भक्ति तो वह होती है जिसमें एक सच्चे मन से पति की जाए और सहानुभूति के साथ उस पर जोड़ दिया जाए किसी अंधश्रद्धा के लिए नहीं आत्माराम कवि का यह मानना था कि कि हमेशा सच्चे और अच्छे कर्मों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए ना की दिखावटी के कर्मों पर चौकी कभी सफल नहीं होते

Answered by efimia
0

कवि को परमात्मा से यह अपेक्षा नहीं कि वह उसको दुख के क्षण में सांत्वना दें। वह यह भी नहीं चाहता की प्रभु उसका भार हल्का करें| वह स्वयं अपने दु:खों का हल ढुंढना चाहता है, पौरूष बल को डगमगाने नही देना चाहता| मार्ग में पड़ने वाली हर विपत्ति से वह खुद संघर्ष करना चाहता है। वह नहीं चाहता की प्रभु उसे सरल बना दें | वह बस प्रभु से सिर्फ मनोबल की आकांक्षा रखता है कि विपत्ति में उसमें इतनी शक्ति दें कि सभी विपत्तियों का सामना वह खुद कर सके और उसे कभी धोखा उठाना पड़ें तो वह हार न माने|

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/15003682

#Learn More:

Read more at https://brainly.in/question/1068925

Similar questions