Hindi, asked by supriyaverma570, 4 months ago

कवि के स्मृति पटल पर कोयल के गीतों की कौनसी मधु चित्र अंकित है जिन्हें वह अब नष्ट करने पर तुली है​

Answers

Answered by ferozpurwale
6

Answer:

कवि के स्मृति-पटल पर कोयल के गीतों की कुछ मधुर स्मृतियाँ अंकित हैं। कोयल हरी डाली पर बैठकर अपनी मधुर वैभवशाली आवाज़ से संपूर्ण सृष्टि को अलंकृत करती है, उसके मधुर गीतों से उसकी खुशी झलकती है, वह स्वतंत्रता पूर्वक अपना गीत गाती है परन्तु अब वह अपनी इन विशेषताओं को नष्ट करने पर तुली है। वह बावली-सी प्रतीत हो रही है।

Similar questions