Hindi, asked by shivdayaljaiswal285, 4 months ago

) छगनलाल जोशी का गाँधी जी से क्या संबंध था? गाँधी जी को उनकी कौन-सी बात बुरी लगी?​

Answers

Answered by ferozpurwale
4

Explanation:

पको शायद पता न हो महात्मा गांधी पत्रों के जरिए 'मन की बात' कहा करते थे।

विज्ञापन

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कौसानी में स्थित अनासक्ति आश्रम में जून 1929 में महात्मा गांधी 14 दिनों के एकांतवास पर आए थे।

उन्होंने यहीं से हिमालय दर्शन किया था और हिमालयी ऊर्जा लेने के बाद देशव्यापी सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की थी। डाक विभाग के जरिए उन्होंने यहीं से महादेव देसाई, छगनलाल जोशी, मणिलाल, सुशीला गांधी समेत कई शुभचिंतकों को पत्र भेजे थे और कई पत्र उनके पास आए भी थे।

Similar questions