Hindi, asked by rajeshsinoliya56, 1 month ago

कवि किस प्राकृतिक दृश्य को सर्वाधिक सुख कारी मानता है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कवि उस प्राकृतिक दृश्य को सर्वाधिक सुख कारी मान रहा है, जब समुद्र भयमुक्त होकर अपने मजबूत और गंभीर भाव से गरज रहा है।

समुद्र की लहरें जो एक के बाद एक के बाद एक उछाल मारती हुई आ रही हैं, वह अद्भुत मनोरम दृश्य की छटा बिखेर रही हैं। कवि इस सुंदरतम दृश्य को देखकर अपनी प्रिया से कहता है कि हे प्रेममयी मंगलकारी प्रिया, तुम अपने हृदय से इस अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य के दृश्य को अनुभव करो और मुझे बताओ कि जो सुख इस दृश्य को देखने से मिल रहा है, क्या उससे अधिक सुख और कहीं मिल सकता है।

Similar questions