Hindi, asked by zakirhussainchow, 5 months ago

कवि किसकी जय बोलने के लिए कह रहा है?​

Answers

Answered by bhatiamona
4

कवि किसकी जय बोलने के लिए कह रहा है ?​

कवि देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले देश के शहीदों की जय बोलने को कह रहा है।

व्याख्या :

कलम आज उनकी जय बोल’ कविता में कवि कहता है कि हे कलम आज उन शहीदों की विजय का गान कर। उनकी प्रशंसा में गीत गा, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान करने में जरा भी संकोच नहीं किया। जिन्होंने क्रांति की भावना जागृत की। नई चेतना जगाई। जिन्होंने बिना कुछ सोचे समझे कर्तव्य की वेदी पर स्वयं को न्योछावर कर दिया, कलम आज उनकी विजय का गान कर।

Answered by vijaylaxmisinghdto
1

if you like my answer then please rate me

Attachments:
Similar questions