Hindi, asked by davinderkumar1049, 4 months ago

कवि ने अपनी जंजीरों को क्या माना है​

Answers

Answered by shishir303
2

कवि ने अपनी जंजीरों को अंग्रेजों द्वारा दिया ‘गहना’ माना है।

‘माखनलाल चतुर्वेदी’ द्वारा रचित कविता ‘कैदी और कोकिला’ में कवि इन पंक्तियों के माध्यम से कहता है....

क्या ? देख न सकती, जंजीरों का गहना ?

हथकड़ियां क्यों ? यह ब्रिटिश राज्य का गहना।

अर्थात कवि कोयल से कह रहा है क्या तुम यह जंजीर रूपी हथकड़ियाँ नही देख पा रही हो, यह हथकड़ियां नहीं बल्कि जंजीर रूपी गहना है, जो अंग्रेज सरकार ने हम क्रांतिकारियों को पहनाया है। इस कवि ने जंजीरों के गहने के समान माना है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी?

https://brainly.in/question/25247893

═══════════════════════════════════════════

क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया? class 9 पाठ  

कैदी और कोकिला  

https://brainly.in/question/21258131  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rohitkumargupta
1

HELLO DEAR,

प्रश्नन:-कवि ने अपनी जंजीरों को क्या माना है?

उत्तर:-पाठ 'कैदी और कोकिला'से लिया गया यह प्रश्न है जिसके रचयिता माखनलाल चतुर्वेदी जी है।

कभी अपने जंजीरों को पहना हुआ गाना मानते हैं, कवि ने हथकड़ियों की तुलना गानों से की है क्योंकि भले ही यह कभी के लिए हथकड़ी है परंतु यह ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई पराधीनता है। यह ब्रिटिश राज का प्रतीक है, जो अंग्रेजों द्वारा बनाया गया है।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Similar questions