Hindi, asked by madanlalsinghal1969, 1 year ago

कवि ने बादलों को किस आकांक्षा को पूरा करने वाला बताया उत्साह कविता के आधार पर लिखें.


PLS answer by writing in paper...

Answers

Answered by bhatiamona
12

कवि ने बादलों को धरती पर सूर्य की गर्मी और ताप से पीड़ित, व्याकुल एवं प्यासे धरतीवासियों की आकांक्षा को पूरा करने वाला बताया है।

व्याख्या :

‘उत्साह’ कविता में कवि उसूर्यकांत त्रिपाठी निराला बादलों का आह्वान करते हुए कहते हैं कि इस धरती पर गर्मी से लोग बेहाल हैं। सूर्य के ताप से लोग पीड़ित हैं, वह प्यासे हैं, तुम बरसो और इन प्यासे जनों की आकांक्षाओं को पूरा कर दो, इन्हें शीतलता से भर दो।

Similar questions