Hindi, asked by deydevobrata, 1 year ago

कवि ने बादलों को नवजीवन वाले क्यों कहा है?(class 10 utsha)​

Answers

Answered by inikitadarchi1729
21

उत्साह कविता में बादलों को नवजीवन वाला इसलिए कहा गया है कयोंकि बादल क्रांति और उत्साह का प्रतीक माना जाता है । यह हमें जल प्रदान करते है । बादल ही तो नवजीवन के जनक है।अपनी वर्षा की फुहारों से प्रकृति में पेड़ पौधों के अंकुरण का साधन मात्र वर्षा ही तो है । खेती बिन वर्षा सुखानी होती हैं, इसलिए बादलों के लिए नवजीवन विशेषण का प्रयोग इसी संदर्भ में किया है की वे नवजीवन के दाता है ।

Ans by Nikita darchi ....

hope it'll be helpful for you Guys...

thank u

Similar questions