Hindi, asked by mendirattapooja26, 6 months ago

कवि ने बच्चों के हाथों की तुलना किससे और क्यों की है?​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer ⤵️⤵️

व्याख्या-कवि ने ऐसे व्यक्तियों का वर्णन किया है जो स्वयं प्रदूषित वातावरण में रहते हुए भी दूसरों के लिए सुगंधित वस्तुओं का निर्माण करते हैं। इन पंक्तियों के माध्यम से कवि ने हमारा ध्यान उन छोटे बच्चों की ओर आकर्षित करना चाहा है, जिनके हाथ पीपल के नए पत्तों के समान कोमल होते।

Answered by vikasbarman272
0

कवि ने बच्चों के हाथों की तुलना खुशबू रचने वालों से की है क्योंकि वह उन हाथों से खुशबूदार अगरबत्ती बनाते हैं l

  • यह प्रश्न खुशबू रचते हैं हाथ नामक कविता से ली गई है I इस कविता के लेखक अरूण कमल है l
  • बाल श्रम और कामकाजी जीवन की समस्या पर प्रकाश डालने वाली 'खुशबू रचते हैं हाथ' कविता में समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है। मंदिरों और घरों को अगरबत्ती से खुशबूदार करने वाले लोग बदबूदार जगहों पर रहने को मजबूर हैं l इन बाल श्रमिकों के जीवन में सुधार की आशा में इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।
  • कविता देश में व्याप्त आर्थिक असमानता की ओर इशारा करती है। इसके अलावा यह कविता समाज के वर्ग भेद को भी कोसती है।

For more questions

https://brainly.in/question/28652078

https://brainly.in/question/30577163

#SPJ3

Similar questions