Hindi, asked by tanmy26, 1 year ago

कवि ने चंपा की किन विशेषताओं का उल्लेख किया है?​

Answers

Answered by Anonymous
44

Answer:

कवि ने चंपा की निम्न विशेषताओं का वर्णन किया है –

1. चंपा एक ग्रामीण बाला है। उसका स्वभाव नटखट, चंचल और शरारती है कभी-कभी वह शरारतवश खूब ऊधम मचाती है और कवि की कलम और कागज को चुराकर छिपा देती है।

2. चंपा अबोध बालिका है, वह पढ़ाई-लिखाई का महत्त्व नहीं समझती।

3. चंपा का स्वभाव मुखर और विद्रोही भी है। कवि के समझाने पर भी वह पढ़ना-लिखना नहीं चाहती और अपनी मन की बात को बिना छिपाए मुँह पर कह देती है।

4. चंपा में परिवार के साथ मिलकर रहने की भावना है। वह परिवार को तोड़ना नहीं चाहती।

Answered by minakshinishad70
2

Answer:

कभी नहीं चंपा की निम्नलिखित विशेषताओं का उल्लेख किया है-

Explanation:

  1. वह निरक्षर हैं ,उसे अक्षर मात्र काले चिन्ह लगते हैं|
  2. वह सदैव निरक्षर रहना चाहती है|
  3. वह शरारती स्वभाव की है, वह कवि के कागज पर छिपा देती है
  4. वह भोली है ।वह कवि को पढ़ते हुए हैरानी से दिखती है
  5. वह स्पष्ट वादिनि है। वह अपनी बातों को घुमा फिरा कर नहीं कहती।
  6. वह विद्रोही स्वभाव की है उसे पता है कि शिक्षित व्यक्ति अपने परिवार को छोड़कर दूसरे शहर चला जाता है अतः वह कहती है कोलकाता पर बिजली गिरे।
  7. वह मेहनती है ।वह प्रतिदिन दुधारू पशुओ को चरा कर लाती है।
  8. चंपा में परिवार के साथ मिलकर रहने की भावना है ।वह परिवार को तोड़ना नहीं चाहती
Similar questions