Hindi, asked by Tanyaaaaa6684, 11 months ago

कवि ने चंपा की किन विशेषताओं का उल्लेख किया हैं?

Answers

Answered by jayathakur3939
2

प्र्शन :- कवि ने चंपा की किन विशेषताओं का उल्लेख किया हैं?

उत्तर :- कवि ने चंपा की निम्न विशेषताओं का वर्णन किया है –

1. चंपा एक गाँव की लड़की है। उसका स्वभाव नटखट, चंचल और शरारती है कभी-कभी वह शरारतवश खूब ऊधम मचाती है और कवि की कलम और कागज को चुराकर छिपा देती है।

2. चंपा अबोध बालिका है, वह पढ़ाई-लिखाई का महत्त्व नहीं समझती।

3. चंपा का स्वभाव मुखर और विद्रोही भी है। कवि के समझाने पर भी वह पढ़ना-लिखना नहीं चाहती और अपनी मन की बात को बिना छिपाए मुँह पर कह देती है।

4. चंपा में परिवार के साथ मिलकर रहने की भावना है। वह परिवार को तोड़ना नहीं चाहती।

Answered by Anonymous
1

कवि ने चंपा की निम्नलिखित विशेषताओं का वर्णन किया है

चंपा एक ग्रामीण बाला है उसका स्वभाव नटखट, चंचल और शरारती है। वह शरारतवश कभी-कभी खूब उधम मचाती है और कवि की कलम और कागज को चुराकर छिपा देती है।

चंपा अबोध बालिका है, वह पढ़ाई लिखाई का महत्व नहीं समझती।

चंपा का स्वभाव मुखर और विद्रोही भी है इसलिए वह शोषक व्यवस्था के प्रति पक्ष में खड़ी हो जाती है।

कवि के समझाने पर भी वह पढ़ना लिखना नहीं चाहती और अपने मन की बात को बिना छुपाए मुंह पर कह देती है क्योंकि वह स्पष्ट वक्ता है।

चंपा में परिवार के साथ मिलकर रहने की भावना है। वह परिवार को तोड़ना नहीं चाहती।

Similar questions