Hindi, asked by Crystal2003, 1 year ago

कवि ने किस अंधकार के मिटने की बात की है ? Kabir ki sakhi (class 10)

Answers

Answered by incrediblekaur
11
ayan ke andhere ki baat khi h

incrediblekaur: its agyan
Answered by jayathakur3939
22

प्रशन :- कवि ने किस अंधकार के मिटने की बात की है ?

उत्तर :- कवि नें बाहर के अँधेरे को मिटाने की बात कही है क्यूंकि बाहर का अँधेरा भीतर के अँधेरे से ज़्यादा घना है। बाहर के अँधेरे से कवि का तात्पर्य समाज में व्याप्त कुरीतियाँ, असमानताएँ, विषमताएँ के रूप में हैं। ये कभी समाप्त होने का नाम नहीं लेती हैं। मनुष्य इन्हीं में पिसता चला जाता है।

अंदर का अँधेरा तभी समाप्त होगा जब ये सब समाप्त हो जाएँगे। सदियों से इन सबने समाज का रूप विकृत कर दिया है। इसका प्रभाव यह पड़ा है कि मनुष्य में अक्षमता, व्याकुलता, निराशा, असंतोष के भाव विद्यमान हो गए हैं। जिस दिन बाहर का अँधकार हट जाएगा, मन का अँधकार भी मिट जाएगा।

Similar questions