Hindi, asked by eerdey2569, 11 months ago

कवि ने किस आशय से मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी-लोभ को सबसे खतरनाक नहीं माना।

Answers

Answered by tusharjoshi700
6

Answer:

कवि ने मानव समाज में फैली पेसे की लालच को देख कर इसे खतरनाक माना है

Answered by Anonymous
9

कवि ने मेहनत की लूट, पुलिस की मार, गद्दारी लोभ को इनके सीमित प्रभाव के कारण सबसे खतरनाक नहीं माना है क्योंकि ये कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जो कभी कभी होती है और इनसे उभरा जा सकता है। साथ ही इस प्रकार की क्रियाओं में व्यक्ति की प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है; यदि इच्छा हो तो इन्हें बदला भी जा सकता है। हालांकि आज के वातावरण में इन सबसे खतरनाक कई अन्य बातें भी हैं।

Similar questions