Hindi, asked by praveenpatel66834, 5 hours ago

कवि ने लकसमी के सुनहरे मंदिर का गुंबद किसे कहा हैं

Answers

Answered by shishir303
8

¿ कवि ने लक्ष्मी के सुनहरे मंदिर का गुंबद किसे कहा है ?

➲ सूर्य के बिंब को  

✎... ‘पथिक’ कविता में कवि ‘रामनरेश त्रिपाठी’ ने लक्ष्मी के सुनहरे मंदिर का गुंबद सूर्य के बिंब को कहा है।  

कविता में कवि कहता है कि समुद्र की सतह से सूर्य का अधूरा बिंब निकल रहा है यानी कि आधा सूर्य पानी के अंदर है और आधा सूर्य पानी के बाहर है। इस दृश्य से ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे लक्ष्मी देवी के सुनहरे स्वर्ण मंदिर का कोई चमकता हुआ गुंबद हो।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions