Hindi, asked by alishaka, 9 months ago

कवि ने निद्रित कलियाँ किसे कहा है?Class 8 dhwani chapter ​

Answers

Answered by Ashish9136
35

Answer:

जीवन रूपी वन में वसंत रूपी यौवन आया है।

Explanation:

कवि मानते हैं कि अभी उनका अंत नहीं होगा। अभी-अभी उनके जीवन रूपी वन में वसंत रूपी यौवन आया है।कवि प्रकृति का वर्णन करते हुए कहते हैं कि चारों ओर वृक्ष हरे-भरे हैं,पौधों पर कलियाँ खिली हैं जो अभी तक सो रही हैं।कवि कहते हैं वो सूर्य को लाकर इन अलसाई हुई कलियों को जगाएँगे और एक नया सुन्दर सवेरा लेकर आएंगे। कवि प्रकृति के द्वारा निराश-हताश लोगों के जीवन को खुशियों से भरना चाहते है। कवि बड़ी तत्परता से मानव जीवन को संवारने के लिए अपनी हर ख़ुशी एवं सुख को दान करने के लिए तैयार हैं। वे चाहते हैं हर मनुष्य का जीवन सुखमय व्यतीत हो। इसिलए वे कहते है कि उनका अंत अभी नहीं होगा जबतक वो सबके जीवन में खुशियाँ नहीं लादेते।

Answered by aiswarikmishra
9

Answer:

निद्रित कलियों से कवि का आशय है-आलस्य में डूबे हुए युवा

Explanation:

वह युवा वर्ग, जो अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत नहीं है।

Similar questions