कवि ने तालाब की पारदर्शिता दिखाने के लिए दर्पण का प्रयोग क्यों किया है। पर्वत प्रदेश पावस के आधार पर लिखिए।
Answers
Answer:
"पर्वत प्रदेश में पावस" कविता के माध्यम से कविवर सुमित्रा नंदन पंतजी ने पर्वतीय प्रदेश की अद्भुत छटा का मनमोहक वर्णन प्रस्तुत किया है | इसके अंतर्गत कवि ने तालाब की पारदर्शिता दिखाने के लिए दर्पण का प्रयोग किया है क्योंकि यहाँ पर कवि को ऐसा प्रतीत होता है कि करधनी (कमर में पहने जानेवाला आभूषण या कमरबंद ) के आकार के ये पहाड़ अपनी हजारों सुमनरूपी आँखों से अपने चरणों अर्थात सतह पर स्थित तालाब में अपने प्रतिबिम्ब को जस का तस निहार रहे है तात्पर्य है कि जल इतना स्वच्छ और निर्मल है |
‘पर्वत प्रदेश में पावस’ कवि ने तालाब की तुलना एक विशाल दर्पण से की है, क्योंकि तालाब का जल एकदम स्वच्छ एवं निर्मल है, जिसमें अपना प्रतिबिंब आसानी से देखा जा सकता है। जिस तरह दर्पण में अपना प्रतिबिंब देखते हैं। उसी तरह तालाब में भी अपना स्वच्छ एवं निर्मल प्रतिबिंब आसानी से देखा जा सकता है और पर्वत आदि अपना प्रतिबिंब विशाल तालाब रूपी दर्पण में देखकर निहार रहे हैं। इसलिए कवि ने तालाब की तुलना दर्पण से की है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
पर्वत प्रदेश में पावस' नामक कविता का सार अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए I
https://brainly.in/question/14565551
═══════════════════════════════════════════
(क) मीराबाई ने श्रीकृष्ण से अपनी पीड़ा हरने की प्रार्थना किस प्रकार की है ? अपने शब्दों में लिखिए I(ख) पर्वतीय प्रदेश में वर्षा के सौंदर्य का वर्णन 'पर्वत प्रदेश में पावस' के आधार पर अपने शब्दों में कीजिए I
https://brainly.in/question/14561353
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○