Hindi, asked by sachinkumar04091992, 8 months ago

कवीर की सखियाँ मानव जीवन पर क्या प्रभाव डालती है??​

Answers

Answered by Aishwaryachowdhary
1

Answer:

कबीर की साखियाँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं, कबीर की साखियाँ सामान्य जन के मन पर एक गहरा प्रभाव डालती है। कबीर का साखियाँ सीधे जनमानस से इसलिये लोकप्रिय हैं क्योंकि ये सामान्य जन के जीवन से जुड़ी हुईं हैं। कबीर की साखियाँ में अनेक भाषाओं के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। कबीर के साखियाँ की भाषा-शैली ठेठ देसी है, इस कारण इनकी पहुँच सामान्य जन तक पहुँच बहुत सहज हो जाती है। उन्होंने अपनी साखियाँ के माध्यम से जीवन की गूढ़ बातों को बड़े ही सरल और सुंदर शब्दों में कह दिया है।

Similar questions