Hindi, asked by mahamayamishra5427, 9 months ago

कवि रसखान के अनुसार गोपी कृष्ण का सब सॉन्ग भरने को तैयार है लेकिन वह मुरली को नहीं अपनाना चाहती क्यों?​

Answers

Answered by borsenirmiti
19

Explanation:

गोपी को महसूस होता है कि उसके और कृष्ण के बीच मुरली ही बाधक है। इस मुरली के कारण ही वह कृष्ण को सामीप्य पाने से वंचित रह जाती है। वह सोचती है कि कृष्ण उससे ज्यादा मुरली को चाहते हैं। यह मुरली ही कृष्ण और उसके बीच दूरी को कारण है

Answered by beenamehta189
2

Explanation:

रसखान के सवैये के आधार पर लिखिए। उत्तरः नायिका अपने होठों पर मुरली सौतिया डाह के कारण नहीं धारण करना चाहती है। श्रीकृष्ण को मुरली वादन इतना प्रिय है कि वे उसमें डूब जाते हैं जिससे नायिका की अवहेलना हो जाती है, इसलिए मुरली के प्रति नायिका ईष्र्यालु है।

Similar questions