Hindi, asked by JESWANTHSai7323, 11 months ago

कविता की पृष्ठभूमि में तोप की अतीत में भूमिका और उसकी वर्तमान स्थिति का वर्णन कीजिए। कवि को क्यों कहना पड़ा- ‘कितनी कही कड़ी हो तोप एक दिन तो होना ही है उसका मुख बंद।’

Answers

Answered by bhatiamona
4

कविता की पृष्ठभूमि में तोप की अतीत में भूमिका और उसकी वर्तमान स्थिति का वर्णन

पहले युद्द के समय में तोप की अतीत में भूमिका होती थी | लड़ाई के समय इनका प्रयोग किया जाता था|अतीत में तोप बहुत शक्तिशाली हुआ करती थी। इस तोप ने बड़े-बड़े सूरमाओं को धूल में मिला दिया था।  

वर्तमान स्थिति में तो अब इनका इस्तेमाल नहीं होता , अब तो परमाणु बम्ब और मिसाइल्स आ गई है | आज तोप केवल पर्यटकों को दिखाने, बच्चों के खेलने और चिड़ियाओं की गप-शप का माध्यम बन गई है।  

कितनी कही कड़ी हो तोप एक दिन तो होना ही है उसका मुख बंद। इस का अर्थ है यह की अर्थात एक दिन अहंकार और ताकत का अंत अवश्य होता है। इसलिए अपनी शक्ति पर कभी अहंकार नहीं करना चाहिए।

Similar questions