Hindi, asked by bhavanatekade, 5 months ago

कविता का सरल अर्थ लिखो । lesson absent geeta​

Answers

Answered by Anonymous
0

मुझे अक्सर पाठकों के पत्र मिलते हैं जिनमे वे मुझसे किसी कविता विशेष के अर्थ पूछते हैं। मैं अपनी समझ के अनुसार अर्थ बताने ही कोशिश करता हूं। पर क्या कविता का अर्थ यथार्थ में बताया जा सकता है? यह इस बात पर निर्भर करता है कि कविता किस प्रकार की है। कुछ कविताएं बिलकुल साफ होती हैं और उन्हें सभी समझ सकते हैं और उनका रसपान कर सकते हैं। जैसे सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता “झांसी की रानी” या श्याम नारायण पांडेय की कविता “हल्दीघाटी”। इन कवितााओं के विषय ऐसे हैं कि आपको कवि का अभिप्राय समझने में तनिक भी कठिनाई नहीं होती। उदाहरण के तौर पर हल्दीघाटी में श्याम नारायण जी कहते हैं

राणा का ओज भरा आनन‚ सूरज समान जगमगा उठा

बन महाकाल का महाकाल‚ भीषण भाला दमदमा उठा

Hope this'll help you.

Similar questions