Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को 'बूढ़ा' कहकर और उसमें 'नई जवानी' आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘झाँसी की रानी

Answers

Answered by nikitasingh79
189
‘झांसी की रानी’ सुभद्रा कुमारी चौहान की बहुत प्रसिद्ध कविता है ,जिसमें कवित्री ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की साहसिक जीवन कथा का परिचय दिया है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार देश की रक्षा के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इस कविता के माध्यम से छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए आत्मबलिदान की प्रेरणा दी गई है।

उत्तर :-
इस पंक्ति में भारत को बूढ़ा इसलिए कहा गया है क्योंकि उस समय भारत की दशा अत्यंत शिथिल और जर्जर हो चुकी थी। जिस प्रकार बूढ़ा व्यक्ति पूरी तरह लाचार, असहाय होकर दूसरों पर आश्रित हो जाता है, उसी प्रकार भारत देश पूरी तरह अंग्रेजों के चंगुल में फंस चुका था। सन १८५७ में जब रानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में भारतीयों ने देश को आज़ाद कराने का दृढ़ निश्चय किया तो ऐसा लगा मानो बूढ़े भारत में नई जवानी आ गई हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by suchitasinha4923
34

See the above attachment and see ur answer.

Attachments:
Similar questions