Hindi, asked by 661796, 8 months ago

कविता की दूसरी पंक्ति में भारत को बूढ़ा कह कर और उसमें नई जवानी आने की बात कहकर सुभद्रा कुमारी चौहान क्या बताना चाहती हैं? This is a line from Jhansi ki rani from 6th grade NCERT, please reply =D

Answers

Answered by nehalvakharia212
11

‘झांसी की रानी’ सुभद्रा कुमारी चौहान की बहुत प्रसिद्ध कविता है ,जिसमें कवित्री ने वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की साहसिक जीवन कथा का परिचय दिया है। इसमें बताया गया है कि किस प्रकार देश की रक्षा के लिए उन्होंने अंग्रेजों से लड़ते लड़ते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। इस कविता के माध्यम से छात्रों में देश प्रेम की भावना जगाने तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए आत्मबलिदान की प्रेरणा दी गई है।

उत्तर :-

इस पंक्ति में भारत को बूढ़ा इसलिए कहा गया है क्योंकि उस समय भारत की दशा अत्यंत शिथिल और जर्जर हो चुकी थी। जिस प्रकार बूढ़ा व्यक्ति पूरी तरह लाचार, असहाय होकर दूसरों पर आश्रित हो जाता है, उसी प्रकार भारत देश पूरी तरह अंग्रेजों के चंगुल में फंस चुका था। सन १८५७ में जब रानी लक्ष्मीबाई के नेतृत्व में भारतीयों ने देश को आज़ाद कराने का दृढ़ निश्चय किया तो ऐसा लगा मानो बूढ़े भारत में नई जवानी आ गई हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by anshu24497
2

\huge\bold{\red{\fbox{Answer}}}

लेखिका के अनुसार उस समय भारत गुलामी की बेड़ियों में जकड़ा हुआ था। उसकी दशा शिथिल और जर्जर हो चुकी थी। अंग्रेज़ धीरे-धीरे पूरे भारत को अपना गुलाम बनाने पर लगे हुए थे। परन्तु उस गुलामी को स्वीकार न करने वाली और आज़ादी का बिगुल बजाने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेज़ों के विरूद्ध अपनी तलवार खींच ली। उनकी इसी वीरता ने सब के मन में एक नया उत्साह भर दिया था कि एक स्त्री अंग्रेज़ों का सामना करने के लिए तैयार है तो फिर क्यों ना हम स्वयं इस गुलामी के विरूद्ध आवाज़ उठाए। तब इस गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए भारत (बूढ़े भारत) में रानी लक्ष्मी ने नया उत्साह और वीरता फूँक दी; (नई जवानी दी) जिसने सन्‌ अठारह सौ सत्तावन में अंग्रेज़ों के छक्के छुड़ा दिए।

Similar questions