Hindi, asked by rm2530757, 2 months ago

कविता मे आये उर्दू शब्द का अर्थ बतायें...
1) कदरे
2) सोहबत ​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
0

कविता मे आये उर्दू शब्द का अर्थ बतायें...

1) कदरे

2) सोहबत ​

कदरें : महत्व, किसी का ध्यान रखना

सोहबत : साथ, साहचर्य​

व्याख्या :

कदरें यानि जब किसी के प्रति के प्रति ध्यान रखा जाये, किसी का महत्व समझा जाये।

सोहबत यानि साथ को कहते हैं, किसी का साथ या साहचर्य मिलना ही सोहबत है।

उर्दू भाषा भारत और पाकिस्तान में बोले जाने वाली एक प्रमुख भाषा है। इस भाषा की उत्पत्ति भारत में ही हुई थी। तकनीकी आधार पर हिंदी और उर्दू भाषा दोनों समान है, बस दोनों की लिपि अलग है।

Answered by John242
0

Answer:

यह दोनों उर्दू भाषा के शब्द हैं । कदरें शब्द का अर्थ है गीत तथा सोहबत का अर्थ संगत या महफ़िल होता है । इस कविता में कवि ने किताबों का वर्णन करते हुए लिखा है कि पहले शाम किताबों को पढ़कर निकलती थी अब वही किताबें अलमारी में बंद पड़ी हैं । लोग अपना समय अब कम्प्यूटर पर व्यतीत करते हैं और किताबें इंतज़ार करती रहती हैं । इन किताबों से लोगों की यादें जुड़ी होती हैं पर अब इन्हें कोई भी पढ़ता ।

Similar questions