Hindi, asked by sidroid271, 9 months ago

कविता में भाव तत्व की प्रधानता नहीं होती सही गलत बताये

Answers

Answered by dcharan1150
1

कविता में भाव तत्व होता हैं या नहीं?

Explanation:

कविता में भाव तत्व को देखा जा सकता हैं। क्योंकि ज़्यादातर जीतने भी कविताएं होती हैं उनमें कवि/कवियत्री की भावनाओं को महसूस किया जा सकता हैं। कविता के हर एक पंक्ति कुछ इस तरीके से बनाई हुई होती हैं की, जिसमें रचना करने वाले की भाव काफी ज्यादा प्रदर्शित होता हैं।

इसलिए कविताओं को भावनात्मक दृष्टिकोण से देखा सकता हैं। कविताओं की और एक विशेषता ये होती हैं की, उनके अंदर कई गभीर मर्म छुपे हुए होते हैं। इसी वजह से कई बार कविताओं को समझना भी मुश्किल हो जाता हैं।

Similar questions