Hindi, asked by ALONEUKNOWCLOWN, 8 hours ago

कविता 'पंख लगा उड़ जाएं' क आधार पर 'काश म भी एक पक्षी होता' विषय पर 80 स100 शब्दों म एक अनच्छद लिखए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

काश ! मैं पक्षी होता। कोई रोक - टोक नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती। इन पंछियों की तरह ही मेरा जीवन भी स्वछंद होता। हम हर समय अपने आस - पास देखते हैं कि कई स्थानों पर व्यक्तियों के आने - जाने पर रोक - टोक होती है। धर्म के नाम पर भेदभाव, टकराव, बिना अनुमति पत्र व पार पत्र के हम दूसरे देश नहीं जा पाते हैं। कई बार परिवार जन की इच्छा के बिना मनचाही पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। हर समय बाहर घूमने नहीं जा पाते हैं। यह सब होने पर हमें ऐसा लगता है। काश ! हम भी इन पक्षियों की तरह आज़ाद होते ।

Explanation:

Similar questions