कविता ‘पानी और धूप’ में लड़की कसके घर जाना चाहती है? क्यों?
Answers
Explanation:
बिजली के आँगन में अम्माँ
चलती है कितनी तलवार
कैसी चमक रही है फिर भी
क्यों खाली जाते हैं वार।
बच्ची पूछती है कि बिजली के आँगन में इतनी तलवारें क्यों चल रही हैं। बच्ची को आश्चर्य हो रहा है कि इतनी तलवारें चल रही हैं फिर भी उनके वार खाली क्यों जा रहे हैं।
क्या अब तक तलवार चलाना
माँ वे सीख नहीं पाए
इसीलिए क्या आज सीखने
आसमान पर हैं आए।
लगता है कि बिजली के बच्चे अब तक तलवार चलाना नहीं सीख पाए हैं। इसलिए वे आज अभ्यास के लिए आसमान पर आए हैं।
एक बार भी माँ यदि मुझको
बिजली के घर जाने दो
उसके बच्चों को तलवार
चलाना सिखला आने दो।
बच्ची कहती है कि माँ उसे बिजली के घर जाने की अनुमति दे दे ताकि वह बिजली के बच्चों को तलवार चलाना सिखा दे।
खुश होकर तब बिजली देगी
मुझे चमकती सी तलवार
तब माँ कोई कर न सकेगा
अपने ऊपर अत्याचार
बच्ची को यह आशा है कि बिजली खुश होकर उसे चमकती तलवार दे देगी। उसके बाद बच्ची और उसके परिवार उसके समाज पर कोई अत्याचार नहीं कर पाएगा।
पुलिसमैन अपने काका को
फिर न पकड़ने आएँगे।
देखेंगे तलवार दूर से ही
वे सब डर जाएँगे।
जब बच्ची को तलवार मिल जाएगी तो पुलिस वाले उसके काका को पकड़ने नहीं आएंगे क्योंकि तलवार देखकर वे दूर से ही डर जाएँगे।
अगर चाहती हो माँ काका
जाएँ अब न जेलखाना
तो फिर बिजली के घर मुझको
तुम जल्दी से पहुँचाना।
बच्ची कहती है कि यदि माँ यह चाहती है कि काका कभी जेल न जाएँ तो वह बच्ची को जल्दी से बिजली के घर पहुँचा दे।
काका जेल न जाएँगे अब
तुझे मँगा दूँगी तलवार
पर बिजली के घर जाने का
अब मत करना कभी विचार
यह सुनकर माँ कहती है कि वह उसे तलवार जरूर दिला देंगी ताकि काका फिर से जेल न जाएँ। लेकिन माँ बच्ची से कहती है कि वह बिजली के घर जाने का विचार अपने दिमाग से निकाल दे।
इस तरह से इस सरल सी लगने वाली कविता के माध्यम से सुभद्रा कुमारी चौहान ने उस काल का चित्र उतारा है जब हमारे देश पर अंग्रेजों का शासन हुआ करता था। उस समय अंग्रेजी सरकार यहाँ के लोगों पर तरह तरह के जुल्म करती थी। उस जुल्म की सहज प्रक्रिया के रूप में कई बच्चों का मन भी क्रांतिकारी भावनाओं से भर जाता था।