कवि उजरी" कहकर किसे संबोधित किया है।
Answers
¿ कवि उजरी" कहकर किसे संबोधित किया है ?
✎... कवि ‘उजरी’ कहकर एक गाय को संबोधित किया है।
प्रसिद्ध कवि ‘सुमित्रानंदन पंत’ द्वारा रचित कविता हुए “वे आँखें” में ‘उजरी’ एक गाय थी, जो कविता में वर्णित किसान के अत्यन्त प्रिय थी। किसान का उससे बेहद भावनात्मक लगाव था। इस कविता में वर्णित किसान एक शोषित किसान है। उसके पास बैलों की जोड़ी थी और एक दुधारू गाय ‘उजरी’ थी। उसका भरा पूरा परिवार था। उसे अपनी उजरी गाय से बहुत लगाव था। समय का ऐसा कुचक्र के कारण उसे अपने दोंनो बैलों को नीलाम करना पड़ा। इस तरह उसके पास एक उजरी गाय ही बची, उसे भी मजबूरी में उजरी गाय को बेचना पड़ा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
उजरी कौन थी? किसान से उसका भावनात्मक लगाव स्पष्ट कीजिये।
https://brainly.in/question/24102398
वे आंखें कविता में आंखों का तारा किसे कहा गया है ?
https://brainly.in/question/32916777
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
गाय को उजरी कहा है कवि ने इसका उत्तर यह है