Science, asked by rohindrachaudhary, 4 months ago

कवक की विशेषताएं बताइए​

Answers

Answered by shishir303
2

कवक की विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  • कवक गर्म, छायादार या कम रोशनी वाली जगहों पर पाए जाते हैं।
  • कवक का शरीर धागे जैसी संरचनाओं से बना होता है, जिन्हे कवक तंतु कहते हैं। इन तंतुओ से वे एक कवक जाल का निर्माण करते हैं।
  • कवक प्रायः परजीवी या मृतोपजीवी होते हैं अर्थात यह अपने भोजन के लिए दूसरे जीवो पर आश्रित होते हैं।
  • कवक की कोशिका भित्ति से सेलुलोस और काईटिन की बनी होती है।
  • कवकों में अलैंगिक जनन होता है, जो बीजाणु द्वारा संपन्न किया जाता है।
  • कवक में कायिक जनन खंडन, विखंडन और मुकुलन द्वारा होता है।
  • अनेक कवक विभिन्न तरह से बेहद उपयोगी होते हैं, जिनकी सहायता से किण्वन की क्रिया सम्पन्न करके अनेक तरह के खाद्य पदार्थ जैसे की ब्रेड, बिस्कुट आदि बनाये जाते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions