Hindi, asked by krishivbhatt3363, 4 months ago

-कवयित्री की कुटिया नंदनवन- सी क्यों फूल उठी है?​

Answers

Answered by tinkik35
7

कवित्री अपने बचपन की यादों में खो कर अपनी बेटी को बुला रही थी उसी समय उनकी बिटिया आकर मां अो ! कहकर पुकारने लगी |

उसके पुकारने से कवित्री की नंदन समान छोटी सी कुटिया फूल की तरह की खिल उठी |

उसके बुलाने से कवित्री को ऐसा एहसास हुआ कि मानो उनका बचपन वापस लौट आया है |

Answered by teacherskeliyepartit
0

Answer:

उत्तर: इसका आशय यह है कि जब कवियत्री अपने बचपन की यादों में खोकर अपने बचपन को बुला रही थी उसी समय उनकी बिटिया आकर 'माँ ओ!' कहकर पुकारने लगी। उसके पुकारने से कवियत्री की नंदन समान छोटी सी कुटिया फूल की तरह खिल उठा। उसके बुलाने से कवियित्री को ऐसा एहसास हुआ कि मानो उनका बचपन वापस लौट आया है।31-Aug-2020

Similar questions