Hindi, asked by vidhijain6176, 8 months ago

कवयित्री ने स्वाधीनता के मार्ग में आनेवाली कठिनाइयों को इंगित कर मुनष्य के भीतर किन गुणों का विस्तार करना चाहा है? कविता के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by sarojk1219
9

कवयित्री ने स्वाधीनता के मार्ग में आनेवाली कठिनाइयों को इंगित कर मुनष्य  के भीतर निम्नलिखित गुणों का विस्तार करना चाहा है

Explanation:

कवयित्री ने स्वाधीनता के मार्ग में आनेवाली कठिनाइयों को इंगित कर मुन्या के भीतर निम्नलिखित गुणों का विस्तार करना चाहा है।  

1) वह लोगों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही है।

2) वह मौत का डर उनके दिल से निकाल देना चाहती है।

3) उसने कहा कि सभी बाधाओं को तोड़ो और आगे बढ़ो।

4) उसने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ो।

५) हर तरह के मोह को तोड़ना।

6) वह सभी को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए जागरूक करती है।"

Answered by harenderkumar8076
2

Explanation:

वह लोगों की स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रही है

Similar questions