kavi parichay of mridul joshi
Answers
Answered by
131
मृदुल जोशी जी ने समकालीन हिंदी कविता में विशेषज्ञता प्राप्त करी है। वे हरिद्वार में रहती हैं। उन्होंने एम.ए. और पीएच.डी. करी है। वे हिंदी विभाग में काम करती हैं। उन्होंने बीस साल पोस्ट ग्रेजुएट के विद्यार्थियों को पढ़ाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी शिक्षा प्रदान की है।
उन्होंने अनेक पुस्तकें लिखीं हैं जैसे - नयी कविता में बिम्ब विधान, काव्य धारा, समकालीन हिंदी काव्य में आम आदमी, गुम हो गए अर्थ की तलाश में, शब्दों के क्षितिज से, आदि। वे अनेक संस्थाओं की सदस्य हैं। उन्होंने 50 से भी अधिक सम्मेलनों में भाग लिया है।
Answered by
24
This is your answer
Hope it is helpful!!
Thank You
Attachments:
Similar questions