kavita on mom dad.language in hindi Marathi and English
Answers
Answered by
0
Answer:
देव मिले है धरती पर
मात पिता के रूप
प्रभु सलाहमत रखना उनको
चाहे मुझे कष्ट मिले भरपूर
कितना सहन किया दर्द उन्होंने
रखा खुशहाल हमें
आज अगर वो कर्ज भूले हम
लानत है जीवनदान हमें.
उन देवो को दुःख देकर के
चैन कहाँ पर पाएगा
कितना भी धन अर्जित कर लो
सुख कभी न आएगा
मेरी दौलत मेरे माँ बाप है
इस दौलत पर मुझे गुरुर है
क्या देव भेजे है धरती पर
ये देवों के भी देव हैं.
आरजू है प्रभु से मेरी
जन्म जन्म मिले देव यहीं
न मिले अगर ये देव मुझे
मिले नहीं मुझे जीवन कहीं
Explanation:
plz mark me as brainest
Similar questions