Hindi, asked by udita1119, 1 year ago

(ख) 'आचार-विचार' में कौन सा समास है ?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(ख) 'आचार-विचार' में कौन सा समास है ?

'आचार-विचार : आचार और विचार

आचार-विचार' में द्वंद्व समास होता है |

द्वंद्व समास : जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता है, वह द्वंद्व समास कहलाता है।

व्याख्या :

समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते है अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते है।

Similar questions