Hindi, asked by utkarshverma822, 10 months ago

(ख) “आर्थिक असमानता भाई बहन के रिश्ते पर प्रभाव डालती है ।” क्या आप इस विचार से सहमत हैं ? अपने विचार स्पष्ट रूप से लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
1

“आर्थिक असमानता भाई बहन के रिश्ते पर प्रभाव डालती है ।

“आर्थिक असमानता  देश में सबसे बड़ी समस्या है| आर्थिक असमानता सामाजिक समानता , आर्थिक असमानता , शैक्षिक असमानता , परिवार में भी प्रभाव डालती है| आर्थिक असमानता   आपसी प्रेम , भाई चारा , मानवता , इंसानियत आपसी नैतिकता को खत्म कर रही है|

बात करें तो परिवार में आर्थिक असमानता भाई बहन के रिश्ते पर प्रभाव डालती है| आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण परिवार में घर के बड़े भाई और बहन की बीच में भाई को ज्यादा महत्व देते है| दोनों की जरूरतों के लिए भेद-भाव किया जाता है| शिक्षा के लिए भी लड़कों को आगे पढ़ने दिया जाता है और लड़कियों को थोड़ा ही पढ़ाया जाता है| दोनों के लिए  अलग-अलग नियम बनाए जाते है| लड़कों को आजादी दी जाती है| लड़कियों को घर के कामों के लिए समझा जाता है| ऐसे में दोनों के रिश्तों में भेद-भाव आ जाता है|

Answered by rupesh1281
0

Answer:

Explanation:

the above attachment can help

Attachments:
Similar questions