(ख) 'आतंकवाद और विश्व'
संकेत बिंदु :- पूरे विश्व में आतंकवाद का प्रसार, भारत में आतंकवादी हमले
आतंकवादियों के निशाने पर अनेक विकसित देश,उपसंहार
Answers
Answer:
इस लेख में व्याकरण का उपयोग बहुत ही खराब और उलझाने वाला है। विकिपीडिया के लेखन शैली मानकों पर खरा उतरने के लिये इस लेख को दुबारा लिखे जाने की आवश्यकता है।
आतंकवाद एक प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि होती है। अगर कोई व्यक्ति या कोई संगठन अपने आर्थिक, राजनीतिक एवं विचारात्मक लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के लिए देश या देश के नागरिकों की सुरक्षा को निशाना बनाए, तो उसे आतंकवाद कहते हैं। गैर-राज्यकारकों (अंग्रेज़ी: Non-state actors) द्वारा किये गए राजनीतिक एवं वैचारिक हिंसा भी आतंकवाद की ही श्रेणी में आती है। अब इसके तहत गैर-कानूनी हिंसा को भी आतंकवाद में शामिल कर लिया गया है। अगर इसी प्रकार की गतिविधि आपराधिक संगठन चलाने या उसे बढ़ावा देने के लिए की जाती है तो सामान्यतः उसे भी आतंकवाद माना जाता है। यद्यपि, इन सभी कार्यों को आतंकवाद का नाम दिया जा सकता है। आतंकवाद की कोई जाति नहीं होती कोई धर्म नहीं होता, ना कोई भाषा होती है और नाहीं कोई चेहरा होता है। आतंकवाद को किसी भी धर्म से जोड़ा जाना गलत है।