Hindi, asked by manishasharma241281, 10 months ago

(ख) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए-
1.
मिठाइयाँ बनाने वाला
2
शासन करने वाला
3.
भिक्ष मांगने वाला
जिसमें दोष न हो
5shasan karne wala ​

Answers

Answered by prachinishika
2

Answer:

1. हलवाई

2. राजा

3. भिक्षुक

4. निर्दोष

Explanation:

hope it is helpfull for you plz mark me as brainliest plz

Answered by sadiaanam
0

Answer:

  1. मिठाइयाँ बनाने वाला=हलवाई
  2. शासन करने वाला= राजा
  3. भिक्ष मांगने वाला= भिक्षुक
  4. जिसमें दोष न हो= निर्दोष

Explanation:

जब किसी भाषा में अनेक शब्दों या शब्द समूह के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करने से काम चल जाए तथा इसके साथ - साथ उस भाषा में सौन्दर्य भी उत्पन्न हो तो ऐसे शब्द समूह या अनेक शब्दों के लिए प्रयुक्त शब्द, अनेक शब्दों के लिए लिए एक शब्द कहलाता है।

समास , तद्धित और कृदंत प्रत्ययों को एक शब्द के रूप में संछिप्त किया जा सकता है। मूल वाक्यांश या वाक्य के शब्दों के अनुसार एक शब्द का निर्माण किया जाना चाहिए। वाक्यांशों का संक्षेप में सामासिक पद का भी रूप दिया जाता जाता है। कुछ ऐसे शब्द भी हैं जो अपने आप में एक वाक्य में पूरा अर्थ रखता है।

जैसे- राम कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कवि' का प्रयोग कर सकते है। दूसरा उदाहरण- 'जिस स्त्री का पति मर चुका हो' शब्द-समूह के स्थान पर 'विधवा' शब्द अच्छा लगेगा। इसी प्रकार, अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग कर सकते है।

एक से अधिक विचार, कौशल, योजना आदि का होना, आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करना । पूरी परिभाषा देखें।

  1. मिठाइयाँ बनाने वाला=हलवाई
  2. शासन करने वाला= राजा
  3. भिक्ष मांगने वाला= भिक्षुक
  4. जिसमें दोष न हो= निर्दोष

https://brainly.in/question/18343984

#SPJ2

Similar questions