Hindi, asked by rekhasharma4384, 11 months ago

(ख) अपने क्षेत्र में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए किसी दैनिक-पत्र के संपादक
को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
13

प्रतिष्ठा में

श्रीमान संपादक महोदय,

दैनिक भास्कर कार्यालय,

जयपुर - 3020281

महोदय,

आपका समाचार पत्र तो जनता का सर्वप्रिय समाचार पत्र बन चुका है। सभी वर्ग के लोगों को इसके आने की प्रतीक्षा रहती है। यह अधिकारियों को सचेत कर जनता की असुविधाओं को दूर करता है। आज मैं आपके समाचार पत्र के जरिए बिजली अधिकारियों का ध्यान बिजली संकट के कारण उत्पन्न विकट परिस्थितियों की ओर आकर्षित करना चाहता बिजली आज के युग में हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुकी है। इसकी रोजाना कटौती हमारे लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। जहाँ गर्मियों में बिजली गुल हो जाने से जीना दूभर हो जाता है तो वहीं परीक्षा के समय इसका गुल हो जाना परिक्षार्थियों के लिए अभिशाप बन जाता है। इसकी कटौती से औद्योगिक संकट भी बढ़ता जा रहा है।

इस बिजली संकट से बचने के लिए अधिकारी वर्ग अमीरों से गर्मियों में वातानुकूलित न चलाने की अपील करता है, तो कभी अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ घंटों के लिए बिजली की कटौती की घोषणा करता है। मैं इस संबंध में यह सुझाव देना चाहता हूँ कि यदि अधिकारी वर्ग उन कारखानों पर अंकुश लगाये जो बिजली का स्वीकृत भार से अधिक उपयोग करते हैं. तो निश्चित रूप से इस समस्या को हल किया जा सकता |

सधन्यवाद

भवदीय

क्षेत्रीय बजाज कमेटी

Similar questions