Hindi, asked by kirthitorne123, 1 day ago

ख. अधिकतम शब्दों में in maximum words- 1. मेडल बेचने की बात से अब्बू गुस्सा क्यों हो गए थे? 2. अब्दुल कोट की ज़िद क्यों कर रहा था? 3. अब्बू अब मेडल क्यों बेचना चाहते थे? 4. पिता-बेटे द्वारा लिए गए फैसले में से किसका फ़ैसला आपको उचित लगता है और क्यों? 5. समझाइए- क. हाँ अब्बू, इनाम की तो बात ही अलग होती है। ख. यह क्या सिलाएगा! यह तो कंजूस है। ग. तुम बीमार हुई थीं तो पैसा आ गया था लेकिन मेरे कोट के लिए गरीबी है। मल्याधारित पपन VROM​

Answers

Answered by arayanagatkal3
0

Explanation:

अपनी सरकार के गिरने से पहले बीजेपी के तानों से तंग आ कर कि वो एक 'कमज़ोर' प्रधानमंत्री है, इंदर कुमार गुजराल ने तय किया कि वो भारतवासियों और दुनिया वालों को बताएंगे कि वो भारतीय सुरक्षा को कितनी ज़्यादा तरजीह देते हैं.

उन्होंने 'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम को भारत रत्न से सम्मानित करने का फ़ैसला लिया. इससे पहले 1952 में सी वी रमण के छोड़कर किसी वैज्ञानिक को इस पुरस्कार के लायक नहीं समझा गया था.

1 मार्च , 1998 को राष्ट्पति भवन में भारत रत्न के पुरस्कार वितरण समारोह में कलाम नर्वस थे और अपनी नीली धारी की टाई को बार बार छू कर देख रहे थे.

Similar questions