(ख) भोजन का पाचन पूर्ण हो जाता है-
(अ) आमाशय में
(ब) छोटी आँत में (स) बड़ी आँत में
(द) मलाशय में
Answers
Answered by
2
Explanation:
question English mein write karo na yaar
Answered by
0
इसका सही जवाब है...
(ब) छोटी आँत में..
जब भोजन ग्रहण किया जाता है तो वह सबसे पहले ग्रास नली द्वारा आमाशय में आता है। आमाशय में इसका अवशोषण होता है तथा इसमें जठर रस व अन्य पाचक एंजाइम मिलकर भोजन का अवशोषण करते हैं। इस प्रक्रिया में भोजन एक लुगदी की तरह बन जाता है, उसके बाद इस भोजन को छोटी आत में धकेल दिया जाता है। आमाशय से छोटी आँत पाइलोरी कपाट द्वारा मिली होती है, यह पाइलोरी कपाट छोटी आँत में खुलता है। छोटी आत की लंबाई मनुष्य में लगभग 7 मीटर होती है तथा छोटी आँत में ही भोजन का सर्वाधिक पाचन तथा अवशोषण होता है। छोटी आँत में भोजन का पूर्ण पाचन होने के बाद ये बड़ी आँत में चला जाता है। बड़ी आँत का कार्य भोजन को मलाशय व मलद्वार तक पहुंचाना है।
Similar questions