Hindi, asked by pinky00, 9 months ago

(ख) भावार्थ लिखिए : मुकरियाँ - १, ५ और ९
रचना बोध​

Attachments:

Answers

Answered by Julies345
3

यह लोक प्रचलित पहेलियों का ही एक रूप है।

Explanation:

1. इस मुखरी की नायिका अपनी सहेली से सवाल करते हुए कहती है कि आश्चर्य की बात है की रात को वो मेरे पास आता है और सुबह होते ही उठकर चला जाता है।उसकी सहेली जवाब देते हुए कहती है साजन।नायिका जवाब देती है साजन नही तारा।

2. नायिका अपनी सखी से सवाल करते हुए कहती है की जिसके आगे किसी की नही चलती और उसके आने से ही शादी होती है।सखी जवाब देती है साजन। नायिका कहती है साजन नही ढोल।

3. नायिका सवाल करती है जब मैं उससे माँगती हूँ तो वो मुझे पानी लाकर देता है, मेरी गर्मी को भागता है, बताओ कौन? सखी कहती है साजन, नायिका कहती है लोटा।

4. नायिका कहती है कि मैं बहुत दुःखी हूँ। जब मैं सोती हूँ तो वो मुझे उठाता है ना उठूँ तो काटता है।सखी कहती है साजन, नायिका कहती है मक्खी।

5.नायिका कहती है जो राम-राम बोले बिना कभी सोता नही है और जिसका रंग चटकदार है वह कान है? सखी कहती है साजन,नायिका जवाब देती है तोता।

6.नायिका कहती है की जब भी वो आता है मुझे खुश कर देता है। वो इतना सुंदर है की कोई भी उसकी सुंदरता का वर्णन नही कर सकता।उसकी सखी पूछती है क्या वो साजन है? नायिका कहती है नही, चंद्रमा।

7. नायिका कहती है कि वह हमेशा मेरे साथ रहता है और मेरी सुंदरता को बढ़ाता है।सखी जवाब देती है साजन। नायिका कहती है नही इसका उत्तर है- अंजन।

8. नायिका कहती है जो पल में सारे दुःख दूर कर देता है और जिससे ही जीवन है।सखी कहती है साजन, नायिका कहती है नही, पानी।

9. नायिका कहती है कि जब वह नही आता तो सब उसकी राह देखते है, उसके आते ही सब उसे गले से लगाते है।दिल को ठंडक पहुँचती है। सखी कहती है क्या ये साजन है। नायिका उत्तर देती है नही यह पत्र है।

Similar questions