Hindi, asked by kambojanita70, 2 months ago

खंड-क
प्रश्न- 1) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर में सही उत्तर
छांटकर लिखिए।
भारत अपनी प्राकृतिक शोभा के लिए प्रसिद्ध है इसे प्रस्तुओं का देश कहा जाता है भारतवासी
धन्य हैं जो इस धरती पर रहते हैं जहां छह ऋतुओं का नियमित कम सदा गतिशील रहता है
बसंत, ग्रीष्म, वर्षा, शरद, हेमंत और शिशिर इन सब का अपना महत्व है तथा इनका चक्र
स्वच्छंद गति से चलता रहता है यह बारी-बारी से आती हैं अपनी छटा दिखाते हैं तथा भारत मां
का सिंगार करती हैं तया चली जाती हैं सभी ऋतुओं की अपनी-अपनी शोभा है परंतु वसंत ऋतु
की शोभा सबसे निराली है ऋतुओं में इसका स्थान सबसे श्रेष्ठ है इसलिए इसे ऋतु का राजा भी
कहा जाता है बसंत ऋतु का आगमन शीशे तथा पतझड़ के बाद होता है वैसे तो वसंत ऋतु
फाल्गुन मास से प्रारंभ हो जाती है किंतु इसके वास्तविक महीने चैत्र और वैशाख हैं 15 फरवरी
से 15 अप्रैल का समय बसंत काल कहलाता है इस समय मौसम बहुत सुहावना होता है ना
अधिक गर्मी होती है ना सर्दी प्रकृति के प्रत्येक अंग पर वसंत का प्रभाव दिखाई देने लगता है
पौधों वृक्षों लताओं पर अनेक नए नए पत्ते निकलते हैं सुंदर फूल खिलने लगते हैं रंग बिरंगी
तितलियां उड़ने लगती हैं भंवरे की गुंजन सुनाई देने लगती और अपनी सुगंध से वातावरण को
महका देते हैं पीली पीली सरसों फूलने लगती है ऋतु प्रकृति के लिए प्रदान कराती है पृथ्वी का
कण-कण एक नए आनंद उत्साह और संगीत का अनुभव करता है
प्रश्न 1: भारत को किस का देश कहा जाता है 1
प्रश्न 2: भारत मां का सिंगार कौन करते हैं?1
प्रशन 3: वसंत का काल कब से कब तक होता है? 1
प्रश्न 4 : ऋतु का राजा किसे कहा जाता है ? 1
प्रश्न 5 : वसंत ऋतु के वास्तविक महीने कौन से हैं? 1

Answers

Answered by hadiya46
0

Answer:

ुबुबडडि८८बिबिबु९ह८प८८प९

Similar questions